बागपत। रमाला थाना क्षेत्र के जिवाना गांव में कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से मंदिर के पुजारी की पिटाई कर दी। इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। मंगलवार को पुजारी ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जिवाना गांव के मंदिर के पुजारी बल्लमगिरि महाराज ने रमाला थाने में तहरीर दी। उसने बताया कि वह 30 वर्ष से गांव के मंदिर में पुजारी है। सोमवार की रात को गांव के कुछ लोग मंदिर परिसर में पहुंचे और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी।
नशेडी ने बड़े भाई की हत्या कर शव को जला दिया, जांच में जुटी पुलिस
घायल अवस्था में पुजारी रात भर मंदिर में पड़ा रहा। मंगलवार को घटना की जानकारी मिलने पर गांव में तनाव व्याप्त हो गया। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता आलोक शास्त्री अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पुजारी ने रमाला थाना में आरोपी लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। रमाला थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।