सुलतानपुर। थाना कूरेभार पुलिस ने दस हजार के इनामी आरोपित को किया गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध कारतूस से साथ असलहा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपित को जेल भेजने की कार्यवाही की है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि थाना कूरेभार पुलिस ने बीती रात लोकेपुर व ऐनपुर नहर पटरी के मध्य बह्द ग्राम लोकेपुर से आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपित की पहचान दस हजार के इनामी गिरजेश यादव उर्फ कल्लू पुत्र नन्दलाल यादव निवासी सरैया वीरान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के पास से लूटी गयी सम्पत्ति में 5000 रुपये की बरामदगी की है ।