यूपी एटीएस द्वारा चार साल पहले सात लाख रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किये गये तस्कर निजामुद्दीन अंसारी को न्यायालय ने दस साल की सजा और दस हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि निजामुद्दीन को गत 25 मई 2016 को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से सात लाख एक हजार पांच सौ रुपये के जाली नोट बरामद किये गये थे।
बिकरू कांड: SIT ने की तीन पीसीएस अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफ़ारिश
आरोपी बिहार के पूर्वी चम्पारन का रहने वाला है। उसके विरूद्ध एटीएस थाने में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में एटीएस के विवेचनाधिकारी ने आरोपी के विरूद्ध न्यायालय में सारे पुख्ता सबूत पेश किये।
मामले में उच्च विवेचना के चलते शनिवार को न्यायालय ने आरोपी निजामुद्दीन अंसारी को दस साल की सजा सुनाई।