लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav maurya) से प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग के अधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें बधाई दी।
संवर्ग के प्रतिनिधि मण्डल ने उप मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि संवर्ग द्वारा उप मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में योजनाओं का पारदर्शी एवं समयबद्ध संचालन करते हुए ग्राम्य विकास विभाग को और अधिक ऊंचाई तक ले जाने का प्रयास किया जायेगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने उपस्थित अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से काम करते हुए लाभार्थियों को समुचित लाभ समय से उपलब्ध कराने के निर्देश के साथ ही समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।
तत्काल तैयार करें ग्राम्य विकास विभाग की कार्ययोजना : केशव मौर्य
प्रतिनिधि मण्डल में ए.के. सिंह, अध्यक्ष, प्रादेशिक विकास सेवा संगठन, उप्र; जनमेजय शुक्ल, महामंत्री एवं संजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष सहित संवर्ग के काफी संख्या में अधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।