Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्रीनगर में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, जवान और ए​क नागरिक घायल

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया है। इस आतंकी हमले में नागरिक और पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना शहर के सज्जारीपोरा इलाके में हुई, जहां पुलिस ने एक चौकी बनाई हुई है।

सिंघु बॉर्डर पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, मैं राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार वापस कर दूंगा

श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक हसीब मुगल ने कहा कि एक पुलिस चौकी पर हुई गोलीबारी में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और एक नागरिक घायल हो गया है। घायलों को पास के शेर-आई-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे इलाके को तुरंत घेर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमला करने वालों की तलाश जारी है।

लाइव स्ट्रीमिंग के वक्त गर्लफ्रेंड को बिना कपड़ों के ठंड में बिठाया, मौत

बता दें कि दो दिन पहले (शुक्रवार) अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में जिला विकास परिषद के उम्मीदवार पर हमला कर दिया था। वहीं, पिछले महीने जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के चार आतंकवादियों को सेना के जवानों ने नगरोटा इलाके में ढेर कर दिया था। इसके बाद, बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में उस सुरंग को भी ढूंढ निकाला था, जहां से इन सभी आतंकियों ने भारत में घुसपैठ की थी।

Exit mobile version