Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला, 4 जवानों की मौत

Bomb Blast

Bomb Blast

कराची। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया गया है और हमले में अब तक चार जवानों की मौत हो चुकी है। हाल ही में अधिकारियों द्वारा इस पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया था, लेकिन आतंकियों ने इसे निशाना बनाया और बड़े हमले को अंजाम दिया गया।

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन (Terrorist Organization) ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन खबर है कि इसके पीछे तहरीके तालिबान पाकिस्तान का हाथ है।

जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आतंकी अपने साथ खतरनाक हथियार लेकर आए थे। उनके पास ग्रेनेड और रॉकेट लॉन्चर भी मौजूद थे। पुलिसकर्मी और आतंकियों के बीच कई घंटे तक गोलीबारी का दौर चलता रहा। अभी तक चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और कुछ घायल भी बताए जा रहे हैं।

डिवाइडर से टकराकर कार के उड़े परखच्चे, दंपत्ति की मौके पर मौत

आतंकी भागने में कामयाब हुए हैं और उनकी तलाश की जा रही है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री मेहमूत खान ने इस हमले की कठोर शब्दों में निंदा की है। उनकी तरफ से पुलिस को तलब किया गया और तत्काल एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

Exit mobile version