श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में आतंकी ने एक पुलिस अधिकारी पर गोलिया बरसा दी हैं। पुलिस इंस्पेक्टर का नाम तौसीफ है जो बटमालू में PCR की पोस्टिंग पर थे। घटना के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी मिली है कि रविवार शाम को बटमालू की SD कॉलोनी में आतंकी ने तौसीफ अहमद पर पास से फायर कर दिया था। पिस्टल से गोली चलाई गई थी। हमले के तुरंत बाद तौसीफ बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें पास के SMHS अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इससे पहले कि उनका इलाज हो पाता, उन्होंने दम तोड़ दिया।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कंवलजीत सिंह ने पुलिस अफसर की मौत की पुष्टि कर दी है। बताया गया है कि गोली काफी पास से फायर की गई थी, उसी वजह से तौसीफ ने जल्दी दम तोड़ दिया।
टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें : अमित मोहन
अभी के लिए जिस आतंकी ने हमला किया है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन सेना और पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इलाके को घेर लिया गया है और आतंकी की तलाश जारी है।