दक्षिण कश्मीर के बीजबेहाड़ा के गौरीवन इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार शाम को टेरिटोयल आर्मी के एक जवान पर गोलीबारी कर हमला कर दिया। इस हमले में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जवान को गंभीर हालत में अनंतनाग जीएमसी में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
Territorial Army soldier Havaldar Md Saleem Akhoon of 162 Inf Bn TA (Ikhwan) who was on leave was shot dead by terrorists today in the Bijbehara area of Kashmir valley. He was a resident of the area: Indian Army officials pic.twitter.com/HU4a6S3pK5
— ANI (@ANI) April 9, 2021
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के काफिले पर हमला, TMC पर लगा आरोप
शहीद जवान मोहम्मद सलीम आखून गौरीवन का ही रहने वाला था। आतंकी हमला करने के बाद मौके से भागने में सफल रहें। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।