अनंतनाग। अनंतनाग जिला के बीजबेहाड़ा के पादशाही बाग इलाके में बुधवार रात को आतंकियों (Terrorists attacked ) ने पुलिस के दल पर ग्रेनेड (Grenade) से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस का एक जवान घायल हो गया है।
वहीं आतंकी हमला करने के तुरन्त बाद मौके से भाग निकले हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अनंतनाग जिला के बीजबेहाड़ा के पादशाही बाग इलाके में पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे। इस दौरान बुधवार रात को आतंकियों ने पुलिस पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले।
अपर्णा यादव को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
इस ग्रेनेड हमले में पुलिस का एक जवान घायल हो गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। हमले के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।