श्रीनगर। घाटी में सोमवार को दहशतगर्दों (Terrorists) ने अलग-अलग जगह 2 लोगों की गोली मारकर हत्या (shot) कर दी। हत्या करके भागे आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। घटनास्थल के आसपास इलाके में नाकाबंदी कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, बडगाम के गोटपोरा में एक नागरिक तजमुल मोहिउद्दीन राथर को आतंकवादियों ने उसके घर के पास गोली मार दी। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा पुलवामा में भी एक गैर स्थानीय मजदूर को गोली मार दी गई। हमले के बाद कारपेंटर मोहम्मद अकरम (40) को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर यहां के SMHS अस्पताल भेज दिया गया। अकरम उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है और वह पुलवामा के अरिहल में फर्जीचर का काम करता है।
फिर लहू से लाल हुई घाटी, आतंकियों ने की गोलगप्पे बेचने वाले की गोली मारकर हत्या
हाल के दिनों में कश्मीर में आम नागरिकों पर हमले में तेजी आई है। मार्च माह में आतंकवादियों के हमलों में पंचायत सदस्यों सहित कई लोग मारे गए हैं।