नई दिल्ली। मोदी सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Smaman Nidhi) की 11वीं किस्त को ट्रांसफर करने की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। हो सकता है पीएम नरेंद्र मोदी किस्त जारी करने का ऐलान 15 अप्रैल से पहले कर दें।
ऐसे में आप सबसे पहले अपना स्टेटस चेक करें कि अप्रैल-जुलाई 2022 की किस्त आपको मिलेगी या नहीं? क्योंकि पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए लाभार्थी की आधार आधारित ई-केवाईसी जरूरी है। पीएम किसान पोर्टल से अभी ई-केवाईसी बंद है और इसे करने की लास्ट डेट 31 मई हो गई है।
आपकी किस्त आएगी या नहीं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने पीएम किसान खाते का स्टेटस चेक करना पड़ेगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इस स्टेप्स को फॉलो करें…
STEP-1: पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। यहां आपको दाएं साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
STEP-2: यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
PM Kisan: यूपी के 2.61 करोड़ किसानों को जारी हुए 5.230 करोड़ रुपए
STEP-3: नए पेज पर आधार नंबर या बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं।
STEP-4: आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
STEP-5: यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई। इस समय आपके स्टेटस में अगली किस्त के बारे में Waiting for approval by state लिखा मिलेगा।
PM Kisan की अगली किस्त चाहते हैं मिले तो कर लें यह काम, ऐसे देखें पूरे गांव की लिस्ट
Waiting for approval by state का क्या है मतलब
पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर अगर अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं और आपकी अगली किस्त के लिए Waiting for approval by state लिखा दिख रहा तो समझ लीजिए अभी 2000 रुपये की रकम मिलने में थोड़ा विलंब है। राज्य सरकार ने अभी मंजूरी नहीं दी है। जैसे ही राज्य सरकार आपके द्वरा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों को वेरीफाई कर लेगी वैसे ही केंद्र को Rft Sign करके भेज देगी।