देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा भाग कृषि क्षेत्र पर आधारित है। इस कारण देश के विकास में किसानों का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। वहीं देश में आज भी कई किसान ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। इन किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार एक बेहद ही शानदार योजना का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में कुछ सालों पहले भारत सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की शुरुआत की थी।
इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की इस आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में किसानों के खाते में भेजा जाता है। प्रत्येक किस्त 4 महीनों के अंतराल पर किसानों के खाते में भेजी जाती है, जिसके अंतर्गत दो हजार रुपये की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की अब तक कुल 18 किस्तें जारी कर चुकी है। हाल ही में 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी।
18वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद कई किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है। किसान यह जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार कब तक 19वीं किस्त जारी करेगी।
नारी को सम्मान देने वाला समाज होता है समर्थ और शक्तिमान: मुख्यमंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 19वीं किस्त फरवरी महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की हर किस्त को चार महीनों के अंतराल पर जारी किया जाता है। केंद्र सरकार ने अक्तूबर महीने में 18वीं किस्त जारी की थी। वहीं अक्तूबर के चार महीनों के बाद फरवरी महीना आ रहा है। इस कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले साल फरवरी महीने में किसानों के खाते में 19वीं किस्त आ सकती है।