गाजियाबाद। शराब के लिए रुपये देने से इंकार करने पर युवक ने कैंची घोपकर मजदूर की हत्या (Murder) कर दी। इसी मामले में शनिवार को मोदीनगर पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार उसके कब्जे से कैंची बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) डॉ. एजाज राजा ने शनिवार को बताया कि पीर वाला मोहल्ला निवासी कालूराम का 45 वर्षीय पुत्र महेंद्र मजदूर और लोगों के घरों में रंगाई-पुताई का काम करता था। शुक्रवार की देर रात को वह अपने काम से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसको बेगमाबाद निवासी शिवा मिला और उसने महेंद्र से शराब पीने के लिए पैसे मांगे।
महेंद्र ने उसे शराब के लिए पैसे देने को मना कर दिया, जिसके बाद शिवा ने तैश में आकर महेंद्र की गर्दन में कैंची घोप दी। कैंची लगते ही महेंद्र नीचे गिर गया और तड़पने लगा।
तभी गांव के लोग भी वहां पहुंचकर उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। जबकि शिवा फरार हो गया।
इस संबंध में महेंद्र के बेटे ने मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया।