सारण। बिहार के सारण जिले में इसुआपुर मेले में मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जुटी थी। सैकड़ों लोग टीन शेड के छज्जे vपर बैठकर बार-बालाओं का डांस देख रहे थे तभी भीड़ से खचाखच भरा छज्जा भरभराकर (Balcony Collapsed) गिर गया। छज्जे पर बैठे हुए लोग नीचे खड़े लोगों के ऊपर आ गिरे। इस हादसे में दर्जनों की संख्या में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जिले के इसुआपुर मेले में महावीर अखाड़ा मेला में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। मंच पर भोजपुरी गानों पर बार-बालाओं का डांस चल रहा था। इस दौरान वहां हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी। जब लोगों को नीचे जगह नहीं मिली तो सैकड़ों की संख्या में लोग टीन शेड के छज्जा पर जाकर बैठ गए।
टीन शेड इतने लोगों का वजन नहीं सह पाई और ऊपर से भरभराकर गिर (Balcony Collapsed) पड़ी। जैसे ही टीन शेड गिरी, वहां चीख-पुकार मच गई। जो लोग नीचे खड़े हुए थे, वो भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिजली कटौती से नाराज सिपाही ने बिजली उपकेंद्र पर की फायरिंग, बाल-बाल बचे कर्मचारी
यह घटना अखाड़ा नंबर-एक परसौली के बाबा लालदास मठिया परिसर की है। इस घटना में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इसुआपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।