पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन, एजुकेशन लोन तो आपने सुने ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं लोन (Loans) कितने तरह के होते हैं? आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन लोन एक, दो नहीं बल्कि पूरे 15 तरह के होते हैं. होम, ऑटो, पर्सनल, गोल्ड और बिजनेस लोन (Loan) पर ही ये सिलसिला नहीं रुकता बल्कि बैंक आपको पूरे 15 तरह के लोन (Loans) देता है. आइए आज हम आपको बताते हैं इन अलग-अलग तरह के लोन के बारे में और आप कैसे इन्हे ले सकते हैं ये भी जानते हैं.
ये हैं 15 तरह के लोन (Loans)
बिजनेस लोन (Loan) – अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप सेल्फ एम्प्लॉइड बिजनेस लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपको बिजनेस से जुड़े डॉक्यूमेंट देने होंगे, जैसे इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट और अन्य फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट. इसका इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने या फिर नया बिजनेस शुरू करने में किया जा सकता है.
पर्सनल लोन (Loan) – बैंक व्यक्तिगत रूप से बिना कोई कोलैटरल के अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन भी देता है. इसका इस्तेमाल कर्ज लेने वाला अपनी मर्जी से कहीं भी कर सकता है. ये लोन आपको इनकम और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से मिलता है.
कोलेटरल लोन (Loan) – किसी तरह का कोलैटरल यानी कोई सामान गिरवी रखने पर भी बैंक आपको लोन देते हैं. इसके लिए बैंक के पास प्रॉपर्टी, एफडी या गोल्ड को गिरवी रखना पड़ता है. आपके सामान की वैल्यू के हिसाब से आपको लोन मिलता है.
सैलरी एडवांस लोन (Loan) – सिर्फ नौकरी करने वालों को सैलरी एडवांस लोन मिलता है. इसमें सैलरी आने से पहले ही आप अपनी सैलरी का पैसा एडवांस के तौर पर ले सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होने पर कर सकते हैं.
बेहद कम ब्याज दर पर 3 लाख का लोन देगी सरकार, ऐसे करें अप्लाई
वेडिंग लोन (Loan) – अपनी शादी के लिए आप बैंक से वेडिंग लोन ले सकते हैं. इसमें वेन्यू बुकिंग, कैटरिंग, डेकोरेशन और कपड़ों जैसे खर्चे शामिल होते हैं. इसका मतलब है कि शादी में खर्चे की टेंशन लेने के बजाए बैंक से वेडिंग लोन लेना बेहतर होगा.
मेडिकल लोन (Loan) – इलाज के लिए अस्पताल के खर्चे उठाने या फिर किसी ऑपरेशन में लगने वाले पैसों का बोझ उठाने के लिए लिया जाता है. इसमें अस्प्ताल का खर्च, सर्जरी, डॉयनोस्टिक और अन्य मेडिकल खर्चे शामिल होते हैं.
एजुकेशन लोन (Loan) – पढ़ाई और रहन-सहन, किताबें और अन्य खर्चों के लिए एजुकेशन लोन आप बैंक से ले सकते हैं. इसमें स्कूल की फीस भी शामिल होती है. यह ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए भी मिलता है. इसमें कोर्स की पढ़ाई होने तक मोरेटोरियम भी मिलता है और कई बैंक ब्याज पर सब्सिडी भी देते हैं.
ट्रेवल लोन (Loan) – दुनिया घूमने के लिए भी आप बैंक से लोन ले सकते हैं. इसके लिए बैंक ट्रैवल लोन ऑफर करते हैं. इसमें फ्लाइट टिकट, रहने, वीजा फीस के अलावा अन्य तरह के खर्चे शामिल होते हैं. इसके लिए बैंक रीपेमेंट की एक निश्चित अवधि तय करते हैं और इसकी ब्याज दरें कुछ ज्यादा होती हैं.
रेनोवेशन लोन (Loan) – दिवाली या त्योहार पर अपने घर की मरम्मत करानी है या डिजाइन बदलना है तो इसके लिए भी बैंक से होम रेनोवेशन लोन लिया जा सकता है. इसमें किचन को मॉडुलर कराना या बाथरूम को अपग्रेड करने जैसे बदलाव शामिल होते हैं.
रिपेयरिंग लोन (Loan) – अगर आपको इलेक्टॉनिक सामान खरीदना है जैसे टीवी, फ्रिज, एसी, स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर घर का फर्नीचर तो का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ब्याज और रीपेमेंट की अवधि लोन की राशि पर निर्भर करती है.
शार्ट टर्म लोन (Loan) – एक तरह का शॉर्ट टर्म लोन होता है, जिसमें कम अमाउंट डिस्बर्स किए जाते हैं. इसका इस्तेमाल आपात खर्च के लिए कर सकते हैं. यह भी एक तरह का अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन है, लिहाजा इस पर भी ब्याज दरें ज्यादा ही रहती हैं.
यूज्ड कार लोन (Loan) – ऐसे ग्राहक जो यूज्ड कार खरीदने की प्लानिंग करते हैं, उन्हें बैंक इस तरह का लोन ऑफर करते हैं. सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए आप बैंक से यूज्ड कार लोन ले सकते हैं. इस पर ब्याज दर बहुत ज्यादा नहीं होती और कार की कीमत, उसकी कंडीशन के हिसाब से लोन का अमाउंट तय होता है.
गोल्ड लोन (Loan) – आप अपनी गोल्ड ज्वेलरी के बदले भी लोन ले सकते हैं. बैंक कोलैटरल के तौर पर आपका सोना गिरवी रखते हैं और तत्काल फंड दे देते हैं. लोन का अमाउंट सोने की बाजार कीमत का करीब 70 फीसदी तक रहता है. तत्काल पैसों की जरूरत है तो यह काफी काम का लोन है.
क्रेडिट लोन (Loan) – किसी बिजनेस या पर्सनल व्यक्ति को दिया जाता है. इसमें पहले ही लोन की राशि तय हो जाती है यानी क्रेडिट लाइन पहले ही निर्धारित हो जाती है. ग्राहक को जितनी जरूरत होगी, उतना ही पैसा निकालेगा और उसी हिसाब से ब्याज दरें भी तय की जाती हैं. यानी बैंक आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट के आधार पर पहले ही एक क्रेडिट लाइन बना देते हैं. इसमें तय की गई राशि तक लोन जब चाहें आप ले सकते हैं.
क्रेडिट कार्ड लोन (Loan) – आपके पास क्रेडिट कार्ड हैं तो उस पर भी आपको लोन मिल सकता है. बैंक की ओर से इस लोन की राशि पहले ही तय हो जाती है. यानी बैंक आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट के आधार पर पहले ही एक क्रेडिट लाइन बना देते हैं. इसमें तय की गई राशि तक लोन जब चाहें आप ले सकते हैं.