Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक मधुमक्खियों ने फ्लाइट को किया’हाईजैक’, डेढ़ घंटे विमान के अंदर फंसे रहे यात्री

Bees said 'attack' on flight

Bees said 'attack' on flight

फ्लाइट (Flight) के अंदर या फिर एयरपोर्ट पर कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जो सभी को चौंका देती हैं। अभी हाल ही में एक घटना सामने आई थी कि फ्लाइट के अंदर एक यात्री ने गुस्से में पायलट के ऊपर ही हमला बोल दिया था और उसे मुक्का मारा था। इस घटना के बाद उस यात्री की जमकर आलोचना हुई थी, जिसके बाद यात्री को माफी मांगनी पड़ी थी, पर जरा सोचिए कि अगर किसी विमान पर मधुमक्खियों (Bees) ने हमला बोल दिया तो क्या होगा? जी हां, आजकल ऐसा ही एक मामला काफी चर्चा में है, जिसने लोगों को चौंका दिया है।

दरअसल, एयरपोर्ट पर विमान जैसे ही लैंड हुआ, मधुमक्खियों (Bees) के झुंड ने तुरंत ही उसपर हमला बोल दिया, जिससे यात्रियों की भी हालत खराब हो गई। मामला ब्राजील का है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक हवाईअड्डे पर यात्रियों को एक घंटे से भी अधिक समय तक टरमैक पर फंसे रहना पड़ा जब मधुमक्खियों के झुंड ने उनके विमान के पंख को ढक दिया। एयरलाइन वोएपास की उड़ान दोपहर 12:30 बजे के बाद ग्रेटर नेटाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी, जिसके बाद विमान में सवार लोग रनवे पर बाहरी सीढ़ियों के माध्यम से उतरने की तैयारी करने लगे, लेकिन जल्द ही विमान के बाहर भनभनाहट की आवाज ने उन्हें चौंका दिया।

मधुमक्खियों (Bees) ने पूरे विमान (Flight) को घेरा

विमान के आसपास इतनी संख्या में मधुमक्खियां (Bees) भिनभिना रही थीं कि यात्रियों को विमान से बाहर निकलने से मना कर दिया गया और उन्हें वापस सीट पर बैठने को कह दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एवर्टन सीजर नाम के एक यात्री ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ‘मधुमक्खियों ने पूरे विमान को घेर लिया था, जिससे हम आश्चर्यचकित हो गए।

भारत का संविधान समय की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है: सीएम योगी

उन्होंने बाहर से खिड़कियों पर भी कब्जा जमा लिया था’। इससे चालक दल के सदस्यों को डर लगने लगा था कि अगर यात्रियों को बाहर जाने दिया गया तो क्या होगा, क्योंकि मधुमक्खियां हटने का नाम ही नहीं ले रही थीं। ऐसे में हारकर पायलट को मदद के लिए अग्निशमन विभाग को बुलाना पड़ा।

डेढ़ घंटे विमान के अंदर फंसे रहे यात्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्निशमन विभाग ने विमान के चारों ओर से मधुमक्खियों को हटाने और भगाने के लिए एक अज्ञात तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया, जिसके बाद मधुमक्खियां वहां से उड़कर दूसरी जगह चली गईं। इसके बाद यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। उन मधुमक्खियों की वजह से यात्री करीब 90 मिनट तक विमान के अंदर ही फंसे रहे थे।

Exit mobile version