मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के बाद अपने ससुराल पहुंची दुल्हन ने तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। जब दूल्हा उसे एक अस्पताल में इलाज करने पहुंचा तो दुल्हन वहां से फरार हो गई।
जब दूल्हे ने उसका पीछा किया तो रास्ते में दुल्हन के प्रेमी और उनके साथियों ने दूल्हे की जमकर खातिरदारी की। इससे चोटिल दूल्हा और आहत परिवार शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा।
मामला पटेहरा क्षेत्र के एक गांव का है जहां के निवासी एक पिता ने अपनी पुत्री की शादी बगल के गांव निवासी एक युवक के साथ 17 मई दिन मंगलवार को रामपुर रेक्सा स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ कर दी। शादी के बाद मंदिर से ही दुल्हन की विदाई भी हो गयी। घर पहुंचकर शाम को दुल्हन ने तबीयत खराब होने बहाना बनाया।
CM योगी की दरियादिली, गोरखपुर की ‘गुडिया’ के लीवर ट्रांसप्लांट के दिए 10 लाख
दूल्हे ने नई नवेली दुल्हन को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले गया जहां से बिना इलाज के ही दुल्हन अपने मायके के लिए चल दी। पति ने पहले कारण पूछा, समझाया न मानने पर उसके पीछे-पीछे चल दिया। रास्ते में प्रेमी और साथियों ने दूल्हे की जमकर पिटाई कर दी। किसी प्रकार जान बचाकर पति अपने घर पहुंचा और परिजनों को आप बीती बताई।
बुधवार को घायल युवक को लेकर परिजन संतनगर चौकी पहुंचे जहां से उनको लालगंज थाने के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी संतनगर उदयनरायन सिंह ने बताया कि महिला पुलिस को बुलाया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।