Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दुल्हन साढ़े 15 वर्ष की दुल्हा साढ़े 31 साल का, बालिका वधु बनने से बची

बाल विवाह

दुल्हन साढ़े 15 वर्ष की दुल्हा साढ़े 31 साल का, बालिका वधु बनने से बची

जींद। जिले के उझाना गांव में बाल विवाह का एक मामला सामने आया। बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय की सतर्कता से नाबालिग शादी को रूकवा दिया गया। शिकायत मिलने पर जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी सुनीता शर्मा के निर्देश में सहायक बाल विवाह निषेध अधिकारी रवि लोहान ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शादी के बंधन में बधंने जा रहे जोडे की उम्र संबंधित प्रमाण पत्र जांचे तो दुल्हन की आयु साढे 15 वर्ष मिली व दुल्हे की आयु साढे 31 वर्ष मिली जिसके बाद दोंनों परिजनों ने शादी को स्थगित कर दिया।

महिला हैल्पलाइन से सूचना मिली थी कि जिले के उझानागांव में एक नाबालिग लडक़ी की शादी गुप्त तरीके से हो रही है और लडक़ी की बारात भूना जिला फतेहाबादसे आ चुकी है जिसमें लडक़ी नाबालिग है। इस पर कार्यवाही करते हुए रवि लोहान, एसआई बिजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, एसपीओ सतीश कुमारगढी थाना पुलिस के साथ तुरंत मौके पर हो रहे विवाह स्थल पर पहुंचे।

कलयुगी पिता ने कर दी अपने ही 5 बच्‍चों की हत्‍या, पंचायत के सामने कबूला गुनाह

इस पर लडक़ी के परिवार वालों से लडक़ी के जन्म से संबधित कागजात मांगे तो परिजनों ने जो सबूत दिखाए उसमें लडक़ी की उम्र मात्र साढे 15 वर्ष मिली और उसने इसी वर्ष दसवीं कक्षा अच्छे नम्बरों से उतीर्ण की थी। इसके बाद टीम ने शादी करने आए लडक़े के जन्म से संबंधित कागजात मांगे तो लडक़ी से शादी करने आए दूल्हे की उम्र 31 वर्ष से भी अधिक मिली और वह मात्र छठी कक्षा पास था। इस पर परिजनों ने बताया कि लडकी का पिता शराबी है और मां की मौत हो चुकी है इसलिए बिना उम्र देखे ही यह शादी तय कर दी थी। इस पर परिजनों को समझाया गया कि लडक़ी अभी नाबालिग है और वह पढने में होशियार है उसकी आगे की पढाई सुचारू रूप से शुरू करवाई जाए।

इसलिए आप उसके बालिग होने तक का इंतजार करें ताकि कोई कानूनी अड़चन न आए। इसके बावजूद भी अगर आप नाबालिग लडक़ी की शादी करते हैं तो आप सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सिद्धार्थनगर में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या बढ़कर 490 पहुंची

इस पर दोनों परिवार सहमत हो गये तथा शादी को स्थगित कर दिया गया और दोनों परिवारों द्वारा महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध विभाग के अधिकारियों को लिखित ब्यान दिये कि वह कानून की पालना करेंगे तथा लडक़ी के बालिग होने पर ही उनकी शादी करेंगें। इसके बाद भूना से आई बारात बिना दुल्हन के ही वापिस लौट गई।

Exit mobile version