उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के कोतवाली इलाके में समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सभासद के भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक नगर प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मोहल्ला कबीरगंज में गुरूवार देर रात पूर्व सभासद विमल वर्मा के भाई जितेन्द्र उर्फ मोनू (34) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह मोटर साइकिल से अपने घर आ रहा था। बीच रास्ते में करीब सात बदमाशों ने उसे घेर कर गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके से कई खाली खोखे बरामद किये गये है ।
सूचना पर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने ब्लड सैम्पल लेने के साथ ही अन्य साक्ष्य भी जुटाए। मृतक की पत्नी प्राची ने मोहल्ले के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
शेयर बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 50 हजार अंक से नीचे, निफ्टी भी पस्त
उसने बताया कि रात करीब 10 बजे मोनू बाइक लेकर घर की तरफ आ रहा था कि घर से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित गली के मोड़ पर घात लगाए खड़े हमलावरों ने उसे घेर लिया और बाइक रुकवाकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कई राउंड की गई फायरिंग में मोनू के तीन गोलियां लगने से वह मौके पर ही गिर पड़ा।
मृतक की पत्नी ने कहा कि हत्या के पीछे मोहल्ले के ही एक परिवार का हाथ है जिनसे पालिका चुनाव को लेकर रंजिश पहले से चल रही थी। इससे पूर्व भी यही हमलावर उसके पति पर जान लेने की कोशिश कर चुके है।
दिन दहाड़े युवती को बुर्का पहना कर किया दूसरी बार किया किडनैप, मचा हड़कंप
पूर्व सभासद अनिल वर्मा ने बताया कि उनका भाई सभासद के आगामी चुनाव के लिए तैयारी कर रहा था जिसको लेकर कुछ लोग रंजिश मान रहे थे।