लखनऊ। नाका के आर्यनगर इलाके में बुधवार की दोपहर निर्माणाधीन दो मंजिला अचानक भरभरा कर ढह (Building Collapsed) गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं लगी। समय से पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों को वहां से हटा दिया। निर्माण कार्य कराने वाले ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इंस्पेक्टर नाका रामकुमार गुप्ता ने बताया कि आर्यनगर में दो मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत है। बुधवार दोपहर एक बजे के आसपास अचानक इमारत एक साइड की तरफ झुकने लगी। लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसीपी कैसरबाग सहित नाका थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रास्ते को ब्लॉक कराया। देखते ही देखते इमारत का कुछ हिस्सा ढह (Building Collapsed) गया। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित हटाया। इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
एयरफोर्स में 12वीं पास वालों को अग्निवीर वायु बनने का मौका, इतनी होगी सैलरी
पुलिस ने निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार दीप को हिरासत में ले लिया है। आगे की कार्रवाई को लेकर पुलिस ने नगर निगम और एलडीए को सूचना दी है।