दबंगों ने शिकायत करने गई एक महिला के साथ न सिर्फ छेड़खानी की बल्कि थाने में शिकायत करने से क्षुब्ध महिला के साथ छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडिता ने चित्रकूट धाम मंडल के आईजी से इस मामले में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
इस बारे में ग्राम पतराहा थाना गिरवां निवासी साकेत पत्नी राजू बताया कि मंगलवार को लगभग 6 बजे शाम मेरा नाबालिग पुत्र अशू प्राइमरी स्कूल के मैदान में बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी गांव के ही धीरज द्विवेदी पुत्र सुशील द्विवेदी, वीरेन्द्र पुत्र संतोष कुमार द्विवेदी ने मेरे पुत्र अशु को बुलाकर कहा कि अपनी मम्मी को बुलाकर लाओ, हम लोग इस्तेमाल करेंगे और मजा आयेगा इसके बाद मेरे पुत्र अशु से अश्लील बातें करने लगे, पुत्र जब वापस घर आया और सारी बात बताई, तो मैं उलाहना देने उक्त दोनों के घर गयी।
दोनों घर पर मिले, जब मैंने अपने अंशु के साथ की हुई बातचीत की शिकायत करते हंए कहा कि बच्चों से अश्लील बात नहीं करना चाहिये, तो उक्त दोनों व्यक्ति कोधित हो गये और मुझे बुरी बुरी गालिया देते हुए जान मारने की धमकी देने लगे और उक्त दोनों लोगों ने मेरे साथ अश्लील हरकतें व छेड़छाड़ करने लगे, मैने बचाने की गुहार लगाई तो गांव के तमाम व्यक्ति आ गये, उन लोगों ने बीच बचाव किया।
उक्त दोनों दबंग व राजनीतिक पहुंच वाले व्यक्ति हैं, जिनसे गांव के सभी व्यक्ति भयमीत रहते है। उक्त घटना के बाद मैं तत्काल थाने गयी, परन्तु वहां मौजूद पुलिस वालों ने मुझे थाने से भगा दिया। जब मैं लौटकर अपने घर आई, तो बुधवार को 9 बजे रात उक्त दोनों दबंग व अपने 10 व्यक्तियों के साथ आये और आगे कानूनी कार्य करने पर गम्भीर परिणाम भुगतान की चेतावनी दी।