राजस्थान एक जोधपुर के बाई मंदिर चौराहे पर दिनदहाड़े गैंगवार की घटना हो गई। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर विक्रमसिंह नांदिया गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पूजा करने जा रहा था। गाड़ी में फल और अन्य सामग्री रख ली थी। डाली बाई चौराहा पर मिठाई की दुकान पर वो जैसी ही प्रसाद लेने उतरा तो उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई और कार में बैठा विक्रमसिंह घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि गैंगवार के चलते हिस्ट्रीशीटर विक्रमसिंह नांदिया पर हमला किया गया है। जिसने फायरिंग की है उसका नाम राकेश मांजू बताया जा रहा है, वो भी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। गोली लगने से घायल विक्रम सिंह को एमडीएम अस्पताल लाया गया है। हालांकि, उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि इन दोनों के बीच बरसों से दुश्मनी चल रही है।
यूपी : बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषित, मोदी और योगी सहित ये होंगे स्थाई सदस्य
प्राथमिक जांच में सामने आया कि विक्रम की पीठ के ऊपर गोली लगी, जिससे उसकी दो पसलियां टूट गई हैं और एक गोली उसके शरीर के किसी हिस्से में धंसी है। अस्पताल परिसर में मौजूद हिस्ट्रीशीटर विक्रमसिंह के समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस लगातार ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं कर रही है।
इस मामले में उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया कि राकेश मांजू द्वारा फायरिंग की गई है. दोनों के बीच पुरानी रंजिश का पता चला है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगाई गई हैं। राकेश मांजू ने कई गोलियां विक्रम सिंह की तरफ दागीं।
झाड़ियों में मिला महिला का जलता हुआ शव, इलाके में फैली दहशत
ऐसा माना जा रहा है कि कुछ साल पहले राकेश के भाई दिनेश मांजू का मर्डर हो गया था। राकेश को शक है कि इस मर्डर में विक्रम भी शामिल था। इसके बाद से राकेश हमेशा से विक्रम पर हमला करने की फिराक में रहने लगा। आज उसे मौका हाथ लग गया और उसने विक्रम की जान लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन निशाना चूक जाने से विक्रम बच गया।