Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में सर्द हवा, गलन का सिलसिला अभी दो-तीन दिन तक जारी रहेगा

यूपी में सर्द हवा Chill air in UP

यूपी में सर्द हवा

लखनऊ। यूपी में सर्द हवा, गलन और पारे में गिरावट का यह सिलसिला अभी दो-तीन दिन जारी रहेगा। उसके बाद मौसम में थोड़ा सुधार आएगा। मौसम निदेशक जे.पी.गुप्ता का कहना है कि पाला पड़ने से फसलों को नुकसान का अंदेशा है। रात का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से कम हो जाने पर पाला पड़ने की स्थिति बनती है।

मौसम निदेशक ने बताया कि मौसम के मौजूदा मिजाज के पीछे पहाड़ों पर पिछले दिनों हुई बर्फबारी और उसके बाद चल रही उत्तरी पश्चिमी हवा को जिम्मेदार है।

बीते 24 घण्टों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर कोल्ड डे की वजह से दिन में धूप नहीं निकली। हालांकि राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में चटख गुनगुनी धूप निकली। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को गलन भी कम रही। मगर शाम होते-होते ठण्ड का असर बढ़ गया। इस दरम्यान पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बना रहा। पश्चिमी यूपी में सुबह व रात में घना कोहरा बना रहा।

सबसे ताकतवर देश का बड़ा कदम, रूस में 2 वाणिज्‍य दूतावासों को बंद करेगा अमेरिका

प्रदेश में सबसे ठण्डा स्थान फुर्सतगंज रायबरेली रहा जहां रात का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा यानि रायबरेली व आसपास के इलाकों में पाले का प्रकोप शुरू हो गया है। गोरखपुर, वाराणसी,, प्रयागराज मण्डलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भी रात का तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया।

दिन के तापमान में भी गिरावट का क्रम शुरू हो गया है। मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, झांसी मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।

Exit mobile version