Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी के मंत्री के फर्जी दस्तखत कर बनाया कंपनी का शेयर होल्डर, जांच में जुटी पुलिस

Siddharth Nath

Siddharth Nath

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का हस्ताक्षर कर फर्जी अभिलेख तैयार करने और उन्हें एक कंपनी का शेयर होल्डर दिखाकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की ओर से इस मामले में नोएडा के सेक्टर-39 थाने में दिल्ली निवासी परमहंस और नोएडा निवासी हरिमोहन सर्राफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक सेक्टर- 41 निवासी सिद्धार्थ नाथ सिंह तो एक मीडिया हाउस की तरफ से ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसमें उन्हें जानकारी मिली कि परमहंस टेक्नोलॉजी कंपनी जिसका रजिस्टर्ड पता दिल्ली जोरबाग है, उसमें वो शेयर होल्डर हैं। कंपनी का संचालक हरि मोहन है, जो भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं।

इसके बाद उन्होंने कंपनी के बारे में पता लगाया तो खुलासा हुआ कि उनका फर्जी दस्तखत कर उन्हें इस कंपनी में शेयर होल्डर बनाया गया था। कंपनी के रजिस्ट्रेशन और शेयरहोल्डिंग के संबंध में दस्तावेज और बैंक लेनदेन से इस फर्जीवाड़े का पता चला है।

सॉकेट में लगाते ही बम की तरह फटा इस फोन का चार्जर, यूजर बोला- जिंदा हूं, लेकिन…

ऐसा शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि फर्जी दस्तावेज से कंपनी का शेयर होल्डर दिखा कर धोखाधड़ी की हो। इस मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने परमहंस कंपनी और हरिमोहन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सेक्टर- 39 कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

विवेचना के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द खुलासे का जल्द दावा कर रही है।

Exit mobile version