फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत पांच दिन पूर्व वृद्ध की गोली मारकर हत्या उसके ही चचेरे भाई ने अपने पुत्र के सहयोग से पैसों के लेन-देन को लेकर की थी। खुद को बचाने के लिए थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखाया था। पुलिस ने सोमवार को हत्यारोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव केशपुरा एवं ककरारा के बीच 26 जनवरी को एक वृद्ध ग्रामीण का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। मृतक की पहचान थाना एका क्षेत्र के गांव गहेरी निवासी अनोखे लाल (65) पुत्र गंगा सिंह के रूप में की गई थी। मृतक के परिजनों ने बताया था कि अनोखे लाल 25 जनवरी की शाम खेतों पर जानवरों की रखवाली करने गये थे।
इसके बाद लौटकर नहीं आए। इधर मृतक के चचेरे भाई वीरेन्द्र ने थाने में अज्ञात के खिलाफ गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने मामले की जांच कर सोमवार को वृद्व अनोखे लाल की हत्या के आरोप में उसके ही चचेरे भाई वीरेन्द्र पुत्र पुत्र नत्थी सिंह व उसके पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम गहेरी एका को गिरफ्तार किया है।
जिनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन का मामला निकलकर सामने आया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी खैरगढ़ विनय भारद्वाज ने बताया कि वृद्ध की हत्या उसके ही चचेरे भाई वीरेन्द्र व उसके पुत्र सतेन्द्र ने पैसों के लेन-देन को लेकर की थी तथा खुद को बचाने के लिए थाने में वीरेन्द्र ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।