Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

“साइकिल का बटन दबाना है, नया पाकिस्तान बनाना है”…, वायरल वीडियो ने बढ़ाई सपा की मुश्किलें,

Samajwadi Party

Samajwadi Party

कानपुर। यूपी चुनाव में जिन्ना और पाकिस्तान की एंट्री कई महीने पहले ही हो चुकी है। इस पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच खूब जुबानी जंग हुई। अभी तक ये विवाद ठंडा नहीं पड़ा है। अब उस विवाद के बीच एक और वायरल वीडियो ने समाजवादी पार्टी की मुश्किल बढ़ा दी है। वीडियो कानपुर के बिठूर विधानसभा का है, जहां पर चुनावी प्रचार के दौरान पाकिस्तान बनाने के नारे लगाए जा रहे हैं।

इस बार समाजवादी पार्टी की तरफ से बिठूर से मुनींद्र शुक्ला को अपना प्रत्याशी बनाया गया है। वे अपने कार्यकर्ताओं संग जोरदार प्रचार कर रहे हैं। वे लगातार कह रहे हैं कि इस बार साइकिल को जिताना है। वे अपने प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार अभिजीत सिंह सांगा पर भी लगातार हमलावर हैं। लेकिन उन हमलों के बीच उन्हीं के एक प्रचार वीडियो में पाकिस्तान के नारे लग रहे हैं। उस वीडियो के वायरल होते ही राजनीति शुरू हो गई है।

सपा उम्मीदवार का कहना है कि इस वीडियो को किसी युवक ने एडिट कर वायरल किया है। वे तो बड़े देशभक्त हैं। जोर देकर कहा जा रहा है कि उनके प्रचार के दौरान पाकिस्तान का एक भी नारा नहीं लगाया गया है। अभी तक इस मामले की पूरी सच्चाई सामने नहीं आई है।

कांग्रेस पार्टी मेरे रक्त में है जिसे जीते जी मैं नहीं छोड़ सकता : शिवशंकर शुक्ला

वैसे इससे पहले भी सपा के कुछ नेताओं ने पाकिस्तान और जिन्ना का जिक्र कर बड़ा विवाद खड़ा किया है। सपा प्रमुख के भी कुछ पुराने वीडियो वायरल हुए हैं, जिसके बाद से बीजेपी उन्हें अपने निशाने पर ले रही है। एक वीडियो में अखिलेश कह रहे हैं कि पाकिस्तान, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन नहीं है। उस वीडियो के आधार पर भी सीएम योगी से लेकर दूसरे नेता लगातार सपा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव इसे सिर्फ नफरत वाली राजनीति मानते हैं। उनकी नजरों में बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इन लोगों ने क्योंकि कोई विकास नहीं किया, इसलिए अब जनता को गुमराह करने के लिए ऐसे मुद्दे उठाए जा रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा है कि जनता इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है और बीजेपी का इस राज्य से सफाया कर दिया जाएगा।

Exit mobile version