नई दिल्ली। भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला शक्ति को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाशक्ति को जब-जब मौका मिला है उन्होंने देश का नाम रोशन किया और देश को मजबूती दी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लड़कियों की शादी की उम्र की सरकार समीक्षा कर रही है, जिस पर पुनर्विचार के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है। महिलाओं के लिए और क्या-क्या बोले पीएम मोदी, आइए जानते हैं-
जम्मू-कश्मीर में आतंक विरोधी अभियानों में साहस दिखाने वाले 4 जांबाजों को शौर्य चक्र
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने अनुभव किया है जब भी महिलाओं को अवसर मिला, उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया और इसे मजबूत बनाया। आज देश उन्हें रोजगार के समान अवसर प्रदान कर रहा है। आज महिलाएं कोयला खदानों में काम कर रही हैं, हमारी बेटियां लड़ाकू विमान उड़ाते हुए आसमान को छू रही हैं। हमने अपनी बेटियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद उचित निर्णय लेगी।
देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के जो 40 करोड़ जनधन खाते खुले हैं उनमें से 22 करोड़ खाते महिलाओं के हैं। कोरोना महामारी के दौरान अप्रैल, मई और जून, इन तीन महीनों में महिलाओं के खातों में तकरीबन 30 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
पीएम मोदी ने एनसीसी में लड़कियों को और बढ़ावा देने पर जोर दिया है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान एनसीसी के विस्तार की भी बात कही है और एक लाख एनसीसी कैडेट को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें एक तिहाई लड़कियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि देश में एनसीसी का विस्तार किया जाएगा। एनसीसी को देश के 173 सीमाओं और तटीय जिलों तक सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा अभियान के तहत एक लाख नए एनसीसी कैडेट शामिल किए जाएंगे और उनको स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें एक तिहाई बेटियां भी शामिल हैं।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार मंत्रिमंडल विस्तार में अटकलों के बाजार गर्म
स्वतंत्रता दिवस पर हर बार प्रधानमंत्री के साथ झंडा फहराते वक्त फ्लैग ऑफिसर मौजूद रहते हैं। इस बार यह जिम्मेदारी लखनऊ की बेटी मेजर श्वेता को दी गई। उन्होंने झंड़ा फहराने में पीएम मोदी की मदद की। इसके अलावा, श्वेता रूस में विक्ट्री डे पर भारत के तीनों अंगों की सेनाओं के मार्च पास्ट दल का नेतृत्व करने वाली पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं। श्वेता कम्प्यूटर साइंस से बीटेक हैं। उनके पिता राज रतन पांडेय यूपी सरकार के वित्त विभाग में अतिरिक्त निदेशक हैं, जबकि मां अमिता पांडेय प्रोफेसर हैं। उनकी तैनाती फिलहाल दिल्ली में 505 फील्ड यूनिट में है।