Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवंगत रामविलस पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना, कल होगा अंतिम संस्कार

रामविलास पासवान का निधन

दिवंगत पासवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना

बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद बीती शाम निधन हो गया। 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शाम पांच बजे दिल्ली से पटना लाया गया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई। इतना ही नहीं जब रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु और बेटी एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें बाहर ही रोक दिया गया।

इस बात से अनिल साधु नाराज हो गए और पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने वहां से गुजर रहे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के काफिले को भी रोक दिया गया।

रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि: पीएम को देख रो पड़े चिराग, ढाढस बंधाते दिखे मोदी,देखें VIDEO

पटना हवाई अड्डे से सीधे उन्हें विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां पर अंतिम दर्शन होंगे। इसके बाद पार्टी मुख्यालय में समर्थक रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन कर पाएंगे। राम विलास पासवान के पटना में होने वाले अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पूरी कैबिनेट की तरफ से मौजूद रहेंगे। जहां शनिवार सुबह 10 बजे गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।

मुरादाबाद में दो बीवियों ने किया शौहर का बंटवारा, पति को कराना होगा ये काम

इससे पहले दिल्ली में 12 जनपथ पर रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रामविलास पासवान को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने इस दौरान चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की।

Exit mobile version