देवरिया। गौरी बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को बेटी के घर आ रहे पिता का शव नाली में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कि पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महाराजगंज जिले के कोठी भाट थाना क्षेत्र के पकड़ी चौबे के रहने वाले समीउल्लाह (40) पुत्र दिलदार जो गौरी बाजार थाना क्षेत्र के जल कल रोड वार्ड नंबर नौ की रहने वाली बेटी रिहाना पति मजीद के घर रविवार को आ रहे थे। गांव के समीप नाली में शव मिला।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर दामाद मजीद शव के पहचान के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना पर पत्नी शमसून निशा बच्चे शमीम अंसारी, अफसाना खातून, रेहाना, खुशबू खातून का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।