आगरा। ताजगंज क्षेत्र में जूता कारोबारी की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर घर के पीछे फेंक दिया। मंगलवार सुबह वहां से निकल रहे लोगों ने बोरे को पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सदर और ताजगंज का फोर्स मौके पर पहुंच गए। सूचना पर परिवार के लोग भी आ गए। पुलिस घटना की छानबीन कर जांच में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगला कली स्थित पुष्पांजलि होम्स के पीछे आज सुबह लोग निकल रहे थे, उन्होंने एक बोरे को पड़ा देखा। उस पर मक्खियां व खून लगा देख उन्हें शक हुआ। शक के आधार पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक पहुंचे और जब बोरा को खुलवाया तो उसमें एक व्यक्ति की लाश देख सभी के होश उड़ गए।
बोरे में मिली रक्तरंजित लाश की सूचना पर एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद और सीओ सदर पहुंच गए। उन्होंने मृतक की पहचान जूता कारोबारी 35 वर्षीय नरेश पुत्र सुरेश चंद निवासी पुष्पांजलि होम्स फ्लैट नंबर 14 के रूप में की। परिजनों से बातचीत करने के बाद एसएसपी मुनिराज ने बताया कि पुष्पांजलि होम्स के पास एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी हत्या कर शव बोरे में फेंका गया है। इस मामले की जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए गए हैं। परिजनों से बातचीत की व्यक्ति की हत्या किन कारणों से की गई, कैसे की गई, इसकी जांच की जा रही है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीती रात से घर नहीं लौटा था जूता कारोबारी
मृतक नरेश के पिता सुरेश चंद ने बताया कि हम लोग गोबर चौकी ताजगंज में रहते हैं। पुष्पांजलि होम्स नंबर 14 नगला कली में बेटा अपने तीन बच्चे विनय 12 वर्ष, लवली 08 वर्ष, ऋषि 06 वर्ष और पत्नी प्रतिमा के साथ किराए पर रह रहा था और जूते का कारोबार कर रहा था। बेटे का कारोबार भी अच्छा चल रहा था। कल नरेश के बेटे ने रात को फोन पर बताया था कि पापा घर से खाना खाकर चले गए हैं अभी तक नहीं लौटे हैं। इस जानकारी के बाद उनकी तलाश की गई तो पता नहीं चल सका। आज सुबह मालूम हुआ कि घर के पीछे बोरे में लाश पड़ी मिली है। जाकर देखा गया तो वह बेटे नरेश का शव था। उसके मुंह से खून निकल रहा था तथा रस्सी से हाथ—बंधे थे और शरीर पर भी रस्सी बंधी हुई थी। संभव है कि हत्या किसी नजदीक के लोगों ने ही की है।