राजस्थान के बीकानेर जिले में छतरगढ़ थाना पुलिस ने एक अधेड़ की हत्या कर शव को इंदिरा गांधी नहर में डालने के आरोप में महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी रतनलाल ने आज यहां बताया कि परमजीतसिंह जटसिख (50) की हत्या के आरोप में मनजीतकौर उर्फ रानी उर्फ जस्सू (45) और उसके ममेरे भाई कुलदीपसिंह (30) पुत्र छोटासिंह मजहबी सिख निवासी कोठा गुरु थाना भगताभाई, जिला बठिंडा(पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है।
योगी सरकार ने 17 आईएएस का किया तबादला, हाथरस के डीएम पर गिरीगाज
आरोपियों को आज अदालत में पेश करने पर पांच दिन का रिमांड मिला।
पुलिस ने बताया कि गत 21 दिसंबर की शाम को मनजीतकौर ने अपने ममेरे भाई कुलदीप के साथ मिलकर कुल्हाड़ी से परमजीतसिंह की हत्या कर दी। उसके बाद शव कंबल में लपेट कर नहर में फेंक दिया।