हमीरपुर। जरिया गांव में फसल देखने गई गर्भवती सोमवार को वहीं अचेत होकर गिर गई। महिला की इलाज के दौरान मौत (Death) होने पर परिजनों में कोहराम मचा है।
सोमवार को जरिया निवासी प्रशांत दुबे ने बताया कि पत्नी वंदना अपने खेतों में फसल को देखने गई थी। वह किसी काम से बाहर गया था। घर आया तो पता चला कि पत्नी खेतों की तरफ गई है। अभी तक वापस नहीं आई है।
तभी परिवार के सभी लोग खोजते हुए खेत पर पहुंचे तो वंदना अचेत अवस्था में पड़ी थी। परिजन उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहांड ले गए। जहां से चिकित्सकों ने राठ रेफर कर दिया।
वहां डॉक्टरों ने मृत (Death) घोषित कर दिया। मृतका वंदना अपने पीछे दो बेटी गौरी व अंशिका को रोते बिलखते छोड़ गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बताया कि पुलिस को सूचना नहीं दी है और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।