Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल रॉय के इलाज का खर्च उठा रहे डायरेक्टर ने की मदद की अपील

rahul roy

राहुल रॉय

नई दिल्ली| शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुए ऐक्टर राहुल रॉय अब होश में आ गए हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं, लेकिन भविष्य में अटैक से बचाव के लिए उन्हें स्टेंट लगाए जाने की जरूरत है। डायरेक्टर नितिन कुमार गुप्ता ने यह जानकारी दी है। उनकी फिल्म एलएसी कारगिल की शूटिंग के दौरान ही राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया था। नितिन कुमार गुप्ता ने ऐक्टर की सेहत का अपडेट देते हुए कहा है कि फिलहाल वह होश में हैं और उन्हें स्टेंट लगाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि वह रॉय के इलाज का खर्च उठा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी मदद की अपील की है। गुप्ता ने कहा कि फिलहाल राहुल रॉय अपने अकाउंट को ऑपरेट नहीं कर सकते, इसलिए वह खर्च उठा रहे हैं। यदि कोई और भी इस वक्त इलाज में हेल्प करना चाहता है तो इससे मुझे मदद मिल जाएगी।

सारा अली खान ने कहा- मेरी औकात नहीं मैं आनंद एल राय और रोहित शेट्टी को चुनूंगी

यही नहीं उन्होंने कहा कि राहुल रॉय के रिकवर होने के बाद यह रकम वापस कर दी जाएगी। राहुल रॉय के अब भी अचेत होने की खबरों को खारिज करते हुए गुप्ता ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि वह लगातार नानावटी अस्पताल के  मेडिकल स्टाफ के टच में हैं। राहुल रॉय ने कहा कि उनकी राहुल रॉय के जुड़वा भाई रोहित से बात हो रही है, जो कनाडा में रहते हैं।

चल रही है स्पीच थेरेपी: रोहित रॉय के मुताबिक राहुल की फिजियोथेरेपी और स्पीच थेरेपी सही से चल रही है। फिलहाल कारगिल में ही मौजूद गुप्ता ने बताया कि रोहित ने राहुल से कुछ देर बात भी की है। वह होश में हैं और बात कर रहे हैं। प्रार्थनाओं के लिए सभी का धन्यवाद। राहुल रॉय हर दिन लगातार बेहतर हो रहे हैं।

Exit mobile version