Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के नए वेरिएंट के उभरने से दुनिया में बढ़ी अनिश्चितता- IMF

वॉशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने गरीब देशों में कोरोना वायरस टीकाकरण में तेजी लाने के लिए धनी देशों से प्रयास करने पर जोर दिया हैं। वहीं, IMF ने बृहस्पतिवार को कहा कि, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के उभरने से अनिश्चितता बढ़ गई है। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुधार की रफ्तार प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया है। IMF ने अपनी वार्षिक बैठक के समापन के बाद एक बयान में कहा, वायरस के वेरिएंट के उभरने से अनिश्चितता बढ़ गई है और रिवाइवल की राह में जोखिम बढ़ गए हैं।  इस बैठक में अन्य लोगों के साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी भाग लिया।

AIIMS की महिला डॉक्टर के साथ सीनियर डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

IMF ने अपने बयान में कहा, संकट गरीबी और असमानताओं को बढ़ा रहा है। दूसरी ओर जलवायु परिवर्तन और अन्य साझा चुनौतियों का दबाव बढ़ रहा है, जिस पर हमें तुरंत ध्यान देने की जरूरत है। महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए सार्वभौमिक टीकाकरण में तेजी लाने के जरूरत है और ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कार्रवाई पर जोर दिया गया।

बाद में एक सम्मेलन में स्वीडन की वित्त मंत्री मैग्डेलेना एंडरसन, जिन्होंने बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि महामारी ने वैश्विक स्तर पर गरीबी और असमानताओं को बढ़ा दिया है।

Exit mobile version