मेरठ। घर में खड़ी सीएनजी कार (CNG Car) में शार्ट सर्किट के कारण आग (Fire) लग गई, जिसके बाद पूरा घर जलकर राख हो गया। जी हां, मेरठ में देर रात अचानक एक घर में आग लगने से हड़कंप मच गया।
देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद पूरा घर आग की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह घटना मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के एल ब्लॉक इलाके की है। जहां एक घर में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण कार पूरी तरह राख हो गई और फिर घर में मौजूद सामान भी आग की चपेट में आ गया।
देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों से घिर गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या, घर को किया आग के हवाले
आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया, लेकिन कोई भी जनहानि नहीं हुई। फिलहाल अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं। इलाके के लोगों की मानें तो कार काफी पुरानी थी, जिसे गैर कानूनी ढंग से सीएनजी किट लगाकर चलाया जा रहा था। किट की फिटनेस को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। हालांकि अग्निशमन विभाग की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर आग लगने की सही वजह क्या थी।