सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में सोमवार को कोरोना बम फूटा। यहां कोल्डचेन प्रभारी समेत पूरी टीम कोरोना संक्रमित हो गई है। लखनऊ से पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में सीएचसी में संचालित टीकाकरण समेत सभी स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित कर दी गईं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सीएचसी में कोरोना सैम्पल की जांच करने वाले एक लैब टैक्नीशियन, वैक्सीन को सुरक्षित रखने वाली कोल्ड चैन रूम प्रभारी समेत वैक्सीन की डोज देने में लगी कुल आठ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
IAS अभिषेक प्रकाश पर BJP नेता ने लगाए आरोप, CM योगी ने दिए जांच के आदेश
उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद सोमवार को यहां टीकाकरण समेत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल बंद कर दिया गया। सभी संक्रमित स्वास्थ्य कर्मियों को होम आइसोलेट कराया गया है। अस्पताल परिसर को खाली कराते हुए सेनेटाइजेशन कराया गया।
सीएचसी अधीक्षक किसलय बाजपेई ने बताया बीते 12 दिनों में इलाके सहित कस्बे में लगभग 30 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। अचानक बड़ी तादाद में स्वास्थ्यकर्मियों का कोरोना पॉजिटिव होना चिन्ता का विषय है।
मात्र 12 दिन में एक लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड
फिलहाल टीकाकरण समेत कई स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित करते हुए इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भेज दी गई है। अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कराकर जल्द ही सभी स्वास्थ्य सेवाएं एवं टीकाकरण को पुन: शुरू किया जाएगा।