Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘द फैमिली मैन 2’ की कॉन्ट्रोवर्सी में कूदे डायरेक्टर राज और  डीके

The family man 2 'Controversy saw the jump of director Raj and D.K.

The family man 2 'Controversy saw the jump of director Raj and D.K.

जहां एक ओर सिनेमा घरों में ताला लगा हैं। वहीं दूसरी ओर ओ टी टी प्लेटफॉर्म छा रहा है। अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की टॉप सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन आने को है। लेकिन उसको लेकर इन दिनों विवाद छिड़ गया है। जिसके बाद इस शो को बैन किए जाने की मांग की जा रही है। बीते दिन ही राज्यसभा सांसद ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर इस शो की रिलीज पर रोक की मांग की थी। इस मामले के तूल पकड़ता देख वेब सीरीज के निर्देशक राज एंड डीके ने चुप्पी तोड़ी है। वेब सीरीज के निर्देशकों ने एक बयान जारी कर लोगों से इंतजार करने की अपील की है। जिसमें राज एंड डीके ने कहा है, ‘ट्रेलर में सिर्फ एक-दो शॉट्स के आधार पर कुछ गलत धारणाएं बनाई गई है।

शो के कई मुख्य कलाकारों के साथ-साथ हमारी रचनात्मक और लेखन टीम के प्रमुख सदस्य तमिल हैं। हम तमिल लोग और उनकी संस्कृति की भावनाओं से बहुत अच्छे से परिचित हैं। हमारे दिल में तमिल लोगों के प्रति प्रेम और सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है। हमने इस शो में सालों तक कड़ी मेहनत की है। हम अपने दर्शकों के लिए एक संवेदनशील, संतुलित और बहुत रोचक कहानी लाने के लिए मेहनत की है। ये ठीक उसी तरह से है जैसे हमने अपने इस शो के सीजन 1 में किया था। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि शो के रिलीज होने का इंतजार करें और प्लीज पहले इसे देखें। हम जानते हैं कि इसे देखने के बाद आप जरूर इसे पसंद करेंगे।’

कहानी में आया नया मोड़, नहीं होगा वनराज और अनुपमा का तलाक

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) स्टारर वेब शो द फैमिली मैन 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। हालांकि कुछ लोगों ने शो में तमिल लिबरेशन फ्रंट एलटीटीई ईलम के पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट से कनेक्शन के कुछ सीन्स पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिसके बाद रिलीज से पहले ही इस शो को बैन किए जाने की मांग की जाने लगी थी।

 

Exit mobile version