लखनऊ। गोमतीनगर पुलिस ने जालसाजी के आरोप में अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित डाकघर के बचत बैंक खाताधारकों के मासिक किस्त के रुपये जमा नहीं करता था। आरोपित के खिलाफ सहायक अधीक्षक डाकघर ने मुकदमा दर्र्ज कराया था।
थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इलाके में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। इलाके में भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा।
इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम नन्दी विहार चिनहट निवासी राम विलास बताया है। पुलिस के मुताबिक आरोपित न्यू हैदराबाद स्थित डाकघर में एजेंट है। आरोप है कि आरोपित ने ग्राहकों के डाकघर के बचत बैंक खाताधारकों से मासिक किस्त का पैसा ले लेता था।
हत्या के आरोप में कोर्ट ने तीन सगे भाइयों को सुनाई उम्रकैद की सजा
आरोपित ग्राहकों की पास बुक में मासिक किस्त की एन्ट्री करवा देता था, लेकिन उनके खाते में रुपये जमा नहीं करता था। आरोपित के खिलाफ सहायक अधीक्षक डाकघर पूर्व उप मण्डल न्यू हैदराबाद अनूप अग्रवाल ने मुकदमा दर्र्ज कराया था। आरोपित मूल रूप से आजादपुर गदागंज रायबरेली का रहने वाला है।
चिनहट इलाके में रहकर वह डाकघर में एजेंट के रूप में कार्य करता था। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।