प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यहां कहा कि देश की कृषि मंडियों के तंत्र को आधुनिक एवं सुविधा संपन्न बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 1583 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल सहित पूरे देश में कृषि मंडियों की तस्वीर बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसी प्रयास के मद्देनजर कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड बनाया गया है, जिसका लाभ अब कृषि मंडियों को मिलेगा।
श्री मोदी ने कहा, “यह विशेष फंड ये देश की कृषि मंडियों के तंत्र को आधुनिक और सुविधा संपन्न बनाने की तरफ एक बड़ा कदम है। इसका सबसे अधिक लाभ किसानों को मिलेगा।”
सरकारी और निजी सेक्टर में कुशल कामगारों की मांग : आलोक कुमार
उन्होंने कहा कि किसानों पर केंद्रित योजनाओं के कारण आज पूर्वांचल के लंगड़ा आम की मिठास खाड़ी समेत दुनिया के कई देशों तक पहुंच रही है। कृषि उत्पादों का बेहतर मूल्य किसानों को दिलाने के मकसद से वाराणसी के करखियांव में आम एवं सब्जी के लिए इंटीग्रेटेड पैक हाउस आज शिलान्यास विभिन्न परियोजनाओं के साथ किया गया है।