मेरठ। यूपी के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे (Groom) की ड्रेस पहना व्यक्ति लोडर (सामान ढोने वाला वाहन) पर लटका हुआ नजर आ रहा है। कुछ दूर जाने के बाद दूल्हा और उसके साथी बीच सड़क पर लोडर ड्राइवर को जमकर पीटते हैं। आरोप है कि ड्राइवर दूल्हे के गले में पड़ी नोटों की माला से एक नोट खींचकर भाग रहा था। उसकी हरकत से दूल्हा इस कदर नाराज हुआ कि खुद ही उसे दौड़ाने लगा और आखिर में ‘सुपरमैन’ बनकर उसे पकड़ लिया। हालांकि, ड्राइवर ने इस बात से इनकार किया है। उसने कहा कि कथित तौर पर दूल्हे को गाड़ी टच हो गई थी, जिसके चलते उसकी पिटाई की गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दूल्हा (Groom) घुड़चढ़ी के बाद मंदिर जा रहा था, तभी पीछे से एक शख्स दौड़ता हुआ आया और दूल्हे की माला से नोट खींच लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता वह मौके से भागने लगा। दूल्हे को इस बात पर इतना गुस्सा आया कि वह सारी रस्मों को छोड़कर उस शख्स के पीछे भागने लगा।
भागते-भागते नोट खींचने वाला शख्स एक लोडर गाड़ी में जा बैठा और वाहन को भगाने लगा। ऐसे में उसको पकड़ने के लिए दूल्हा लोडर की खिड़की पर लटक गया और ड्राइवर से गाड़ी रोकने के लिए कहने लगा। लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। इस दौरान दूल्हा लोडर पर लटके हुए काफी दूर तक निकल गया। पीछे से उसके साथी भी आ रहे थे।
आगे जाकर जब लोडर रुका तो दूल्हे (Groom) और उसके साथियों ने माला से नोट चुराने वाले ड्राइवर को बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। बाद में दूल्हे के परिजन भी आ गए, उन्होंने भी ड्राइवर को जमकर पीटा। इस पूरी घटना को पास में खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
Sambhal Violence: हिंसा भड़काने के लिए सांसद और MLA के बेटे पर FIR
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के डुमरावली का है, जहां के रहने वाले एक युवक की शनिवार को शादी थी। घुड़चढ़ी के बाद वह परिवार वालों के साथ मंदिर पूजा करने जा रहा था। इसी बीच एक शख्स ने उसकी नोटों की माला से एक नोट निकाल लिया और भागने लगा। कुछ दूर जाकर शख्स एक लोडर में जा बैठा। जिसपर दूल्हा चलती गाड़ी की खिड़की पर लटक गया और गाड़ी रुकवाने को कहने लगा। काफी देर बाद गाड़ी रुकने पर दूल्हे ने ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया। पीछे आ रहे उसके परिजनों ने भी ड्राइवर को जमकर पीटा और इसके बाद उसको छोड़ दिया। मामला चर्चा में है।
वहीं, जब गाड़ी पर दिख रहे ट्रांसपोर्ट कंपनी के मोबाइल नंबर कॉल किया गया तो संचालक मनीष सहगल ने बताया कि मामला शनिवार का है, जब उनका ड्राइवर जगपाल गाड़ी लेकर आ रहा था। इस बीच एक बारात निकल रही थी और दूल्हा रोड पर खड़ा था। दूल्हे का आरोप था कि गाड़ी उसको टच हो गई। जबकि, ड्राइवर को पता नहीं चला। दूल्हे पक्ष के लोगों ने पीछा करते हुए ड्राइवर को पकड़ लिया और उसके साथ काफी मारपीट की। फिलहाल, घटना की जानकारी 112 नंबर पर दे दी गई थी।