नई दिल्ली। गुजरात के अमरेली जिले के एक एडिशनल जज ने आधी रात में महिला पुलिस अधिकारी को मोबाइल पर अश्लील मैसेज करते हैं। इस मैसेज में महिला पुलिस अधिकारी को आई लव यू का मैसेज भेजा। जज की इस हरकत से परेशान महिला ने जज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
पोप फ्रान्सिस बोले- स्वादिष्ट खाना और यौन सुख भगवान का अनुपम उपहार
इसके बाद जब महिला पुलिस अधिकारी ने फोन कर मैसेज के बारे में बात की तो जज ने बताया कि उसकी नौकरानी ने यह मैसेज कर दिया है। अमरेली जिले के राजुला कस्बे में सेशन कोर्ट के एडिशनल जज के मोबाइल से 30 अगस्त को रात्रि करीब ढाई बजे वहां की महिला पुलिस उपनिरीक्षक के मोबाइल पर गुड मॉर्निंग, मिस यू डियर व लव यू टू के मैसेज किया।
कंगना रनौत के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज, बिहार चुनाव में करेंगी प्रचार!
सुबह करीब 8 बजे जब इस महिला पुलिस अधिकारी ने अपने मोबाइल पर ये मैसेजे देखा, तो मैसेज आने वाले मोबाइल नंबर पर कॉल बैक किया, जिसे किसी ने रिसीव नहीं किया। इसके बाद महिला अधिकारी ने पुलिस थाने जाकर अपने ऑफिस के फोन से कॉल किया तो सामने वाले व्यक्ति ने बोला कि मैं सेशन कोर्ट एडिशनल जज बोल रहा हूं।
जब महिला पुलिस अधिकारी ने मोबाइल पर भेजे गये मैसेज के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि मेरे यहां काम करने आने वाली महिला ने भूलवश ये मैसेज किये हैं। जज साहब का यह जवाब पीड़िता पुलिस अधिकारी की समझ से बाहर था कि एक नौकरानी किसी महिला पुलिस अधिकारी को ऐसे मैसेज भला क्यूं भेजेगी? इस पर उक्त महिला पुलिस अधिकारी ने अमरेली के पुलिस अधीक्षक निर्लिप्त रॉय को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की है।