लखनऊ। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रिलीज के बाद कई राज्यों में टैक्स फ्री की जा रही है। अब उत्तर प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके निर्देश दिए। इससे पहले हरियाणा, गुजरात और कर्नाटक में फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है। फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई कर रही है।
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को पब्लिक से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। जो लोग भी इस मूवी को देखने के लिए जा रहे हैं वे भावुक होकर ही वापस लौट रहे हैं। फिल्म में 90s में हुए कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार को दिखाया गया है। इस फिल्म को बनाने के लिए हर तरफ विवेक अग्निहोत्री की तारीफ देखने को मिल रही है। फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके इसके लिए इसे जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी भी चल रही है।
‘the kashmir files’ के एक्टर ने मांगी माफी, बोले- मैं गिल्टी फील करता हूं कि…
फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय की हर तरफ प्रशंसा हो रही है। इसके अलावा फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी भी अहम रोल में नजर आई हैं। विवेक अग्निहोत्री ने इससे पहले भी जब द ताशकंद फाइल्स बनाई थी तो लोगों ने उनकी खूब सराहना की थी। यहां तक कि फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस बार तो पब्लिक का जैसा रिस्पॉन्स फिल्म को मिल रहा है वो खुद में किसी अवॉर्ड से कम नहीं।
पीएम मोदी से ‘the kashmir files’ के मेकर्स ने की मुलाकत
विवेक अग्निहोत्री में हाल ही में दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी। इसमें उन्होंने बताया कि फिल्म को बनाने में उन्हें कितना समय लगा और उन्हें किन कठिनाइयों से होकर के गुजरना पड़ा। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ रुख करें तो फिल्म ने 3 दिनों में कुल 27।15 करोड़ हो चुकी है। इसे काफी अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है। फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी। मौजूदा समय में तो आलम ये है कि फिल्म को देखने के लिए टिकट्स नहीं मिल रहे हैं।