Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

द कश्मीर फाइल्स’ ने Box Office पर धमाल मचा राखी हैं

'The Kashmir Files'

'The Kashmir Files'

मुंबई।  विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) के मामले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। फिल्म(‘The Kashmir Files’) के बिजनेस में गजब की तेजी देखने को मिल रही है और फिल्म की अधिकतर कमाई माउथ पब्लिसिटी के जरिए ही हो रही है। यानि जो लोग फिल्म (‘The Kashmir Files’) देखकर आ रहे हैं वही इसकी तारीफें कर रहे हैं और दूसरों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हालत ये है कि फिल्म (‘The Kashmir Files’) की टिकटें भी आसानी से नहीं मिल पा रही हैं।

कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ दर्शकों को आ रही पसंद

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए ट्वीट किया, ‘द कश्मीर फाइल्स ‘The Kashmir Files’) कमाल कर रही है। दूसरे दिन बिजनेस डबल से भी ज्यादा हो गया है। तकरीबन 139.44 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है जो 2022 के बाद से लेकर अभी तक की सबसे ज्यादा तेज ग्रोथ है।’ तरण आदर्श ने लिखा है कि पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, बॉक्स ऑफिस पर आग लगी हुई है।

कल रिलीज हो रही‘द कश्मीर फाइल्स’कपिल ने प्रमोट करने से किया मना

तरण आदर्श ने फिल्म (‘The Kashmir Files’) के बिजनेस में आई तेजी देखकर लिखा, ‘ये तो बेजोड़ है। शुक्रवार को फिल्म ने 3 करोड़ 55 लाख रुपये का कलेक्शन किया और शनिवार को इसने 8 करोड़ 55 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म का अभी तक का कुल बिजनेस 12 करोड़ 5 लाख रुपये हो चुका है।’ बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी फिल्म की तारीफ की है।

मसूरी में शूटिंग कर रहे मिथुन की बिगड़ी तबीयत, इलाज के बाद हालत में सुधार

हाल ही में फिल्म के निर्माता और निर्देशक पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से मिले थे और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। बात करें ‘द कश्मीर फाइल्स’ (‘The Kashmir Files’) की कहानी की तो फिल्म उस कड़वे सच को दिखाती है जिसे हमेशा दबाने की कोशिस की गई है। फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अन्याय और उनकी तकलीफ को बयां करती है जो उन्होंने 1990 के दौर में झेली थी।

Exit mobile version