कानपुर। पनकी थाना क्षेत्र से लापता हुई सीआरपीएफ जवान (CRPF) की पत्नी का शव बरामद हो गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा कर बताया कि प्रेमी (Lover) ने साथी संग हत्या (Murder) की थी। हत्या (Murder) की घटना में प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है।
कानपुर देहात जनपद के बिसानपुर गांव निवासी इंद्रपाल सिंह सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल है। इंद्रपाल की शादी सन 2006 में हसनापुर गांव रूरा निवासी रीता से हुई थी। जवान अपने परिवार के साथ पनकी के एमआईजी रतनपुर कालोनी पनकी में रहता है। 20 फरवरी को इन्द्रपाल मैनपुरी के जमालपुर में चुनाव ड्यूटी में लगे थे।
इस दौरान उन्होंने अपनी 34 वर्षीय पत्नी गीता को कई बार फोन किया, तो बेटे सुशांत ने बताया कि पुष्पेंद्र अंकल आए थे। उसके बाद मैं सो गया था। उठा तो मां घर पर नहीं थी। जिस पर इंद्रपाल ने मामले की जानकारी पनकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पनकी पुलिस को घर में बीयर की खाली पड़ी केन व दो गिलास समेत अश्लील सामग्री मिली थी। पीड़ित परिवार ने 20 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन चुनाव के चक्कर में पनकी पुलिस टालती रही। परिजनों ने हंगामा-बवाल किया तो जांच में हत्याकांड का खुलासा हुआ।
सीडीआर से खुला हत्या का राज
मामले में जांच में जुटी पनकी पुलिस ने सीडीआर के जरिए कानपुर देहात के रूरा हसनापुर गांव निवासी मुख्तार व गंगागंज के प्रापर्टी डीलर पुष्पेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। संदिग्ध मुख्तार से पनकी पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि रीता की प्रॉपर्टी डीलर पुष्पेंद्र से नजदीकियां बढ़ रही थीं। यह उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और रीता को मिलने के लिए बुलाकर हत्या कर दी। शव को कानपुर देहात के भाऊपुर रेलवे स्टेशन के पास एक पुलिया के नीचे ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने शव बरामद करके हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया।
पनकी थाना प्रभारी अंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मुख्य आरोपी मुख्तार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। मुख्तार ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था।
इस मामले में एडीसीपी पश्चिम बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटनाक्रम में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त वाहन को बरामद करते हुए आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल कर लिया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।