नई दिल्ली। पिछले कुछ माह से सैलरी नहीं मिलने से आर्थिक तंगी झेल रहे एक अधेड़ शख्स ने सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। उसने जैसे ही गेट के बाहर खुद को आग लगाई, वहां एकदम से अफरा-तफरी मच गई।
घटना सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या-1 के बाहर की है, जहां उक्त शख्स द्वारा खुद को आग लगाए जाने के बाद आसपास मौजूद पुलिसकर्मी हरकत में आए। तत्काल पुलिसकर्मियों ने कपड़ा डालकर किसी तरह से आग बूझाया और झुलसी हालत में उक्त शख्स को उठाकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। हालांकि इस घटना को लेकर खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की थी।
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस सूत्रों ने घायल शख्स की पहचान 56 वर्षीय राजाबाबू गुप्ता के तौर पर की है, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जाता है कि वह अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर में रहता है और नोएडा में ही स्थित एक पंखे की फैक्ट्री में नौकरी करता है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो शुरुआती जांच के दौरान पता चला वह जिस फैक्ट्री में काम करता है, वहां उसे पिछले तीन माह से सैलरी नहीं मिली थी। इतना ही नहीं तीन माह की सैलरी बकाया रखने के बाद भी फैक्ट्री में नौकरी से उसे निकाल दिया गया था। जिसके बाद न्याय की गुहार लगाने के लिए वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कोर्ट के बाहर ही खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। दावा है कि सैलरी नहीं मिलने से उसके लिए अपने परिवार को खाना तक देना मुश्किल हो रहा था। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 1.48 बजे के आसपास सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर-1 के पास की है।
भारत ने गवाईं ODI सीरीज, सात विकेट से साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा वनडे
वीडियो हुई सोशल मीडिया पर वायरल…
पुलिस सूत्रों की माने तो फिलहाल पीड़ित शख्स के पास से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि आर्थिक तंगी की वजह से उक्त शख्स और उसके परिवार के लिए भूखा मरने की नौबत आ गई थी। ऐसे में न्याय पाने के लिए उसने यह कदम उठाया है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुई घटना का पास में मौजूद एक शख्स ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। करीब 40 सेकेंड का वीडियो वायरल होने के बाद इसको लेकर लोग तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस उक्त शख्स पर कपड़ा डालकर आग बूझा रही है, साथ ही झुलसी हालत में उसे गाड़ी में बैठकर अस्पताल ले जा रहे हैं।