पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की एसओजी टीम और मोदीनगर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर चार सितम्बर को एक युवक की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले 20 हजार के इनामी कपिल उर्फ गांधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
उसके कब्जे से एक तमंचा, मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से कपिल घायल हो गया है और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इरज राजा ने बताया कि चार अगस्त को शाहजहांपुर गांव में बदमाशों ने एक युवक मनोज कुमार उर्फ गुड्डू की सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी।
इस हत्या में कपिल उर्फ गांधी भी नामजद था और वह मुख्य आरोपित था। उन्होंने बताया कि एसओजी टीम और मोदीनगर पुलिस टीम हत्या आरोपितों की तलाश में लगी थी कि बुधवार की देर रात में गदाना से शाहजहांपुर की तरफ जाने वाले रोड पर कपिल को घेर लिया।
घिरा देखकर कपिल ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक गोली कपिल के पैर में लगी और वह नीचे गिर गया। पुलिस ने दौड़कर उसको दबोच लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।