पहली बार मां बनी एक महिला उस वक्त हैरान और परेशान हो गई जब उसका दूध ‘मिल्कशेक की तरह’ गुलाबी हो गया। महिला इस वजह से अपने बच्चे को दूध पिलाने से भी डरने लगी।
जो जॉनसन ओवरबी नाम की महिला को अपने बच्चे को स्तनपान कराते हुए लगभग छह सप्ताह का समय बीता था जिसके बाद उसने एक दिन अपने दूध में बदलाव देखा।
वायरल हो रहे वीडियो में महिला ने बताया, “किसी ने भी मुझे यह नहीं बताया था कि जब भी मेरा बच्चा होगा और मैं उसे स्तनपान कराउंगी तो मेरा दूध कई रंगों में आएगा। वायरल हो रहे इस वीडियो को 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।”
Mum panics after her breast milk turns PINK – and here’s the fascinating reason why https://t.co/8xFaAsYp2Q
— The Sun (@TheSun) November 14, 2021
महिला ने वीडियो में दो थैली दिखाई जिसमें एक में उसका सफेद दूध और दूसरे में गुलाबी रंग का दूध था जिसे वो स्ट्रॉबेरी दूध बता रही थी। महिला ने थैली दिखाते हुए कहा आप इस रंग की अपेक्षा करेंगे, है ना?”
हालांकि, जब उसने लोगों से पूछा कि दूध का रंग गुलाबी क्यों है? तो इस पर कुछ लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि दूध में उसके शरीर की खून की मात्रा आने की वजह से गुलाबी रंग हो गया। हालांकि, लोगों ने कहा कि बच्चा इसे पी सकता है।
कोरोना की पहली डोज देने में ये गांव बना अव्वल, CMO ने किया सम्मानित
वहीं वीडियो के वायरल होने पर एक वेबसाइट ने बताया कि मां का दूध गुलाबी होने का मतलब दूध में खून आने का संकेत है। साइट की तरफ से कहा गया कि यह कुछ दिनों के बाद साफ हो जाना चाहिए क्योंकि आपके स्तनों से अधिक दूध निकलता है, और अपने बच्चे को अपना दूध पिलाना जारी रखना ही बेहतर है।