उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के सेवरही क्षेत्र के राजपुर बगहां गांव के एक सात वर्षीय बालक की हत्या उसी गांव के नाबालिग ने पानी में डूबो कर हत्या कर दी,जिसका शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राजपुर बगहां गांव निवासी भीम सिंह का सात वर्षीय पुत्र कुंदन को बुधवार दोपहर बाद गांव का ही रंजित घोंघा बीनने के लिए तालाब के पास ले गया था। शाम तक बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई और उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पिपराघाट पुलिस चौकी पर दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की और हत्यारोपी 16 वर्षीय रंजित को गिरफ्तार उसकी निशानदेही पर रात करीब एक बजे थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने पुलिस बल के साथ बताये गये स्थान से बालक का शव बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी ने बताया कि उसने बच्चे की पानी में डूबो कर हत्या कर दी और पकड़े जाने से भय से शव को छुपा दिया था। पुलिस ने नाबालिग हत्यारोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है।