उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के रामगढ ताल थाना क्षेत्र में उपद्रवियों ने बरातियों पर धावा बोल कर गाड़ियों को निशाना बनाया और कई बरातियों को पीट दिया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि कल रात लगभग 11 बजे जिले के कौडीराम बलुआ निवासी अरूण दूवे की बारात रामगढ थाना क्षेत्र के चिलमापुर स्थित एक मैरेज हाउस जा रही थी कि 500 मीटर पहले बरातियों में शामिल बच्चा नाली में लघुशंका करने लगा जिसका विरोध करने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने गाली गलौच और फिर मारपीट शुरू कर दी।
विरोध करने पर उपद्रवियों एकजुट होकर बरातियों पर हमला कर दिया जिससे भगदड मच गयी और पुलिस के पहुंचने देर रात शादी शुरू हो पायी।
लूट का विरोध करने पर पेट्रोलपंप मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
पूछताछ के लिए पुलिस ने कयी लोगों को हिरासत में ले लिया है। तोड़फोड़ और पथराव करने वाले लोंगों की पहचान करने के लिए पुलिस गली में लगे सीसी कैमरों की फूटेज देख रही है। घटना के बाद पुलिस से डरे कई लोग रात में ही घर पर ताला बंद कर परिवार के साथ चले गये हैं।
पुलिस उपाधीक्षक सुमित शुक्ल ने बताया कि तोडफोड और मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। एहितियात के तौर पर पुलिस लगा दी गयी है।