कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां पर एक दुकानदार की हत्या (Murder) करके हत्यारों ने शव को उसी की दुकान में रखे फ्रीजर ने छिपा दिया और बाहर से ताला लगा दिया। रविवार को जब चचेरे भतीजे ने सुरेश ने ग्रामीणों के सामने ताला तोड़कर देखा तो पूरा गांव सन्न रहा गया और पूरे दुकान में खून फैला हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किये और लूट के बाद हत्या किये जाने की संभावना जताई।
खड़ेसर गांव निवासी 55 वर्षीय कुबेर गांव में ही परचून की दुकान करता था और साथ डीजल भी बेचता था। उसकी गांव में अच्छी दुकान चलती थी। परिवार में कोई नहीं था, पत्नी ने करीब 22 वर्ष पहले आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एकलौती बेटी की शादी करीब 10 साल पहले उसने आगरा में कर दी थी। हालांकि वह मूल रुप से बांदा का निवासी था और कानपुर में गार्ड की दो साल पहले तक नौकरी करता था। दो साल पहले ही खड़ेसर गांव रहने आया था और अकेले रहते हुए उसने परचून की दुकान रख ली थी। व्यवहार अच्छा होने से उसकी दुकानदारी अच्छी होती थी।
ग्रामीणों के अनुसार बुधवार की देर रात से कुबेर नहीं दिखा तो लोगों ने सोंचा कि बेटी के यहां चला गया होगा और दुकान में बाहर से ताला लगे हुए थे। बेटी रोजाना अपने पिता से बात करती थी और बुधवार की देर शाम जब फोन नहीं उठा तो बेटी ने सोचा कि शायद पिता सो गये होंगे। इसी तरह गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी फोन नहीं उठा तो उसने चचेरे भाई रनिया निवासी सुरेश को फोन किया।
सुरेश रविवार को खड़ेसर पहुंचा और देखा कि दुकान के बाहर ताला लगा हुआ है। काफी देर तक जानकारी करने के बाद भी कुबेर का पता नहीं चला तो ग्रामीणों के सामने ही उसने ताला तोड़ दिया और अंदर देखा तो फ्रीजर में कुबेर का शव पड़ा था। दुकान में खून के चारों तरफ धब्बे लगे हुए थे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के जरिये साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक आउटर तेज स्वरुव सिंह भी मौके पर पहुंचे और बताया कि संभावना है कि लूट के बाद दुकानदार की हत्या की गई होगी। घटना की जांच कराई जा रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।